छत्तीसगढ़: रायपुर और कोरबा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

रायपुर/कोरबा: 22 अप्रैल 2025 (टीम)

छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को राज्य के दो बड़े शहरों रायपुर और कोरबा में घूसखोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों की पहचान प्रवीण साहू और सुल्तान सिंह बंजारा के रूप में हुई है। एसीबी के मुताबिक, प्रवीण साहू छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वहीं, सुल्तान सिंह बंजारा कोरबा जिले के दुल्लापुर गांव में ग्राम राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे।

प्रवीण साहू पर आरोप है कि उन्होंने एक शिकायतकर्ता से वाणिज्यिक मीटर उपलब्ध कराने के एवज में 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। वहीं, सुल्तान सिंह बंजारा ने शिकायतकर्ता से उसकी तीन एकड़ जमीन का नाम राजस्व रिकॉर्ड में चढ़ाने के बदले में 25,000 रुपये की घूस की मांग की थी। एसीबी ने शिकायतों की जांच के बाद पहले से योजना बनाकर जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राज्य में एसीबी लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। इससे पहले 15 अप्रैल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की थी। सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने और आम नागरिकों को राहत दिलाने की दिशा में एसीबी की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। विभाग की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि आगे भी भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *