डी.आर.एम. कप 2023 का हुवा भव्य शुभारंभ..

रायपुर: 13 मार्च2023

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेकरसा) रायपुर के द्वारा आयोजित 20 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप 2023 का शुभारम्भ आज दिनांक 13/03/2023 को मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक एवम सेकरसा अध्यक्ष श्री संजीव कुमार के करकमलो से संपन्न हुआ । मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी 18 टीमों के कप्तानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात कर प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की | डीआरएम कप के आयोजन एवं व्यवस्थाओं की मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा सराहना की गई एवं ग्राउंड को और बेहतर बनाने और सुविधाओं को बड़ाने के लिए आश्वस्त किया ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वैगन रिपियर शॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री संजय त्यागी , मुख्य भंडार प्रबंधक ,सामान्य भंडार डिपो शिव शंकर लकड़ा, सेकरसा के उपाध्यक्ष एवम अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा आशीष मिश्रा , वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी,मंडल खेल अधिकारी शिवाशिष कुमार सहित सहित अन्य सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

मंडल खेल सचिव स्वर्ण सिंह कलसी ने बताया कि टूर्नामेंट विगत 19 वर्षो से चला आ रहा है और इस वर्ष 20 वा संस्करण है जिसमे कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी । प्रथम छः दिन 18 टीमों के छः पूल बनाकर लीग मैच कराए जा रहे है इसके बाद छः टीमों के मध्य सुपर सिक्स का मुकाबला रात्रिकालीन दूधिया रोशनी में खेला जाएगा उसके बाद चार टीमों के मध्य सेमीफाइनल एवम हारी हुई सेमी फाइनल टीमों के मध्य तीसरे स्थान हेतु मुकाबला फाइनल मुकाबले के पहले खेला जाएगा जो के 25 मार्च को होगा।
हर मैच में मैन ऑफ मैच पुरस्कार एवम फाइनल मुकाबले में टीमों एवम खिलाडियों हेतु कई आकर्षक पुरष्कार रखा गया है । विदा होने वाली टीमों हेतु भी टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु मोमेंटो दिया जाएगा । बेस्ट पोशाक एवम बेस्ट अनुशासित टीम का पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके साथ ही रेलवे खिलाडियों द्वारा अपने खेल के छेत्र में मेडल लाने हेतु फाइनल वाले दिन मोमेंटो दिया जाएगा।

आज का प्रथम मैच डिजल शेड और इलेक्ट्रिकल TRD के मध्य खेला गया जिसमें मेन ऑफ़ द मैच डीज़ल शेड के मसूद आलम रहे। दूसरा मैच अकाउंट विभाग और जीएसडी के मध्य खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच एकाउंट के राहुल बेहरा रहे। तीसरा मैच सिग्नल एवम दूरसंचार तथा मेडिकल विभाग के मध्य खेला गया जिसमें सिग्नल एवम दूरसंचार के जितेंद्र वेगड़ मैन ऑफ द मैच रहे।

मैच के निर्णायक बृजेश पांडे,हरप्रित सिंह, जावेद, चंदन सुरेश एवम पीयूष थे।स्कोरर की भूमिका में राजेश प्रकाश, रवीश पाठक थे।