छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय ने किया विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का आह्वान…

रायपुर, 20 अप्रैल 2025 (सिटी डेस्क )
राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश के विकास में चैंबर ऑफ कॉमर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए हमें मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना होगा।

इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, महामंत्री श्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने संगठन को 62 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत बताते हुए कहा कि इसमें 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं और पहली बार सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होना संगठन की एकता का परिचायक है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने हेतु सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है तथा पुराने वैट मामलों में राहत दी गई है, जिससे 40 हजार व्यापारी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत अब तक साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना की जा रही है। साथ ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन्वेस्टर मीट के माध्यम से देशभर के उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए प्रेरित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने चैंबर से आग्रह किया कि वे सरकार की नई औद्योगिक नीति का अधिक से अधिक प्रचार करें, जिससे प्रदेश में निवेश का प्रवाह और बढ़े। इसके अलावा अन्य प्रमुख वक्तव्य इस प्रकार रहे :

  • डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष):
    किसानों को दिए गए समर्थन और बढ़ते बजट के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। छत्तीसगढ़ वर्ष 2047 तक देश के शीर्ष तीन विकसित राज्यों में शामिल होगा।
  • श्री रमेश बैस (पूर्व सांसद और राज्यपाल):
    राज्य सरकार और उद्योग जगत की संयुक्त भागीदारी से विकास की गति तेज होगी।
  • श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद):
    व्यापार, व्यवसाय और उद्योग को बढ़ावा देने वाला राज्य तरक्की करता है। चैंबर के सर्वसम्मति से हुए चुनाव इस दिशा में सकारात्मक संकेत हैं। उन्होंने गर्मी में नागरिकों को राहत पहुंचाने हेतु पानी, पना और मठा वितरण का सुझाव दिया।

कार्यक्रम में अनेक संत-महात्माओं, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *