नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही फाइनल आंसर-की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ लिस्ट भी प्रकाशित कर दी गई है। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है, जिनमें से सबसे अधिक 7 छात्र राजस्थान से हैं।
ओमप्रकाश बेहरा बने टॉपर
कोटा की कोचिंग में पढ़ाई करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) हासिल की है। उन्होंने जनवरी सेशन में भी 300 में से 300 अंक प्राप्त कर परफेक्ट स्कोर किया था। अपनी सफलता के बाद ओमप्रकाश ने कहा, “कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों ही बेहतरीन हैं।”

100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्र (राज्यवार)
- राजस्थान: 7 छात्र
- महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश: 3-3 छात्र
- पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली: 2-2 छात्र
- कर्नाटक, आंध्रप्रदेश: 1-1 छात्र
कैटेगरी वाइज विश्लेषण:
- सामान्य वर्ग (General): 21 छात्र
- EWS, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), SC: 1-1 छात्र
JEE Advanced के लिए कट-ऑफ
NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई घोषित किया है। इस बार जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कट-ऑफ में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि SC व ST वर्ग के लिए यह पिछले वर्ष से अधिक है।
मुख्य कैटेगरी वाइस कट-ऑफ (पर्सेंटाइल में):
- General: 93.10
- EWS: 80.38
- OBC: 79.43
- SC: 61.15
- ST: 47.90
- PwD: 0.0079
फाइनल आंसर-की में बड़े बदलाव:
फाइनल आंसर-की में कुल 11 सुधार किए गए हैं। फिजिक्स के एक सवाल को ड्रॉप कर दिया गया है, जिसके लिए सभी छात्रों को पूरे 4 अंक दिए जाएंगे। 6 प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया है।
NTA पर उठे सवाल, पारदर्शिता पर बहस:
सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी होते ही NTA पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे। अब तक कुल 12 सवाल ड्रॉप किए जा चुके हैं और 9 अन्य सवालों पर आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर 21 सवाल ड्रॉप हुए तो यह कुल सवालों का 28% होगा, जिससे परीक्षा की प्रतिस्पर्धात्मकता पर असर पड़ेगा।
NTA ने दी सफाई:
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा:
“NTA एक पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया अपनाता है। कैंडिडेट्स के रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और प्रोविजनल आंसर-की सार्वजनिक की जाती है। सभी आपत्तियों को गंभीरता से लिया जा रहा है।”
JEE Main 2025 के परिणाम ने एक बार फिर कोटा की कोचिंग व्यवस्था की ताकत को साबित किया है। हालांकि, परीक्षा में गड़बड़ी और सवालों के ड्रॉप को लेकर उठे सवालों ने परीक्षा की निष्पक्षता पर बहस जरूर छेड़ दी है। अब सबकी निगाहें JEE Advanced 2025 पर टिकी हैं।
ख़बरें और भी…