गौतम नगर में निगम की बड़ी कार्रवाई: सीवरेज लाइन पर बने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सात मकान जमींदोज…

भिलाई/ दुर्ग: 13 अप्रैल 2025 (टीम)

शहर के कुर्सीपार स्थित गौतम नगर क्षेत्र में रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवरेज लाइन और नाले के ऊपर बने सात मकानों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 42 में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ की गई। निगम ने पहले ही इसकी विस्तृत योजना बनाते हुए पुलिस और तहसील प्रशासन को भी साथ जोड़ा था।

सुबह 8 बजे निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ गौतम नगर पहुंची। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को शांतिपूर्वक संभाला और विरोध को बढ़ने नहीं दिया।

वार्ड 42 के पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि नाली और सीवरेज लाइन के ऊपर करीब 250 से अधिक मकानों का अवैध निर्माण हुआ है। नगर निगम ने इन लोगों को 10 से अधिक बार नोटिस जारी किया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मजबूरी में निगम को सख्त कदम उठाना पड़ा।

पार्षद के अनुसार, निगम की योजना है कि सीवरेज लाइन के दोनों तरफ 5-5 फीट क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर इसे दोबारा बनाया जाएगा। उनका कहना है कि यदि यह सीवरेज लाइन सही ढंग से बन जाती है तो अगले 50 वर्षों तक ब्रिज और जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी।

बारिश में होता है सबसे ज्यादा नुकसान

गौरतलब है कि सीवरेज लाइन और नाले में अतिक्रमण होने के कारण बारिश के समय सबसे ज्यादा परेशानी होती है। पानी की निकासी बाधित होने से लोगों के घरों तक पानी घुस जाता है, जिससे भारी नुकसान होता है।

जोन 1 से शुरू हुई है कार्रवाई

निगम ने यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुर्सीपारा जोन-1 से प्रारंभ की है। आगामी दिनों में जोन-2 और जोन-3 में भी कार्रवाई होगी, जहां क्रमश: 80 और 70 से 80 अतिक्रमित मकानों को तोड़ने की योजना है। कुल मिलाकर 200 से अधिक मकान सीवरेज लाइन के ऊपर बने हैं, जिन्हें हटाया जाएगा।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *