प्याऊ घर का पुनः संचालन – तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की जल सेवा…

रायपुर, 13 अप्रैल 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों के लिए राहत की पहल करते हुए तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज से प्याऊ घर का पुनः संचालन प्रारंभ किया गया। यह प्याऊ शिवानंद नगर, खमतराई स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर लगाया गया है, जहाँ राहगीरों को ठंडा व स्वच्छ जल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

समाजसेवी संगठन तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह सेवा कार्य करता आ रहा है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्याऊ सुबह से लेकर देर शाम तक संचालित रहेगा, जिससे क्षेत्रवासियों व राहगीरों को राहत मिल सके।

संस्था ने आमजन से इस सेवा में सहभागी बनने व जल सेवा को सहयोग देने की भी अपील की है। उनका मानना है कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, और इस तरह के प्रयास से समाज में सकारात्मक संदेश फैलता है।

इस पुण्य कार्य की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है और तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के इस जनकल्याणकारी प्रयास को सराहा है।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *