दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे OBC संगठन ने मनाई महात्मा ज्योतिराव फुले की 199वीं जयंती…

रायपुर, स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ब्यूरो | 13 अप्रैल 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा रायपुर स्थित प्रेम कार्यालय में समाज सुधारक एवं महान विचारक महात्मा ज्योतिराव फुले की 199वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे की विभिन्न यूनियनों और एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महात्मा फुले को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में संगठन के जोनल अध्यक्ष श्री नायडू, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन. के. पटेल, विधि अधिकारी और कार्मिक अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष श्री प्रसादा हनुमंथु ने अपने उद्बोधन में कहा कि 19वीं सदी के महान समाज सुधारक महात्मा फुले ने अतिशूद्रों और महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोले तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना कर सामाजिक क्रांति की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि फुले जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों ने स्वतंत्रता संग्राम को भी वैचारिक शक्ति प्रदान की।

मंडल सचिव श्री रामेश्वर जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने वंचित, शोषित और दलित समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए हर चुनौती का सामना किया और समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने हेतु जीवनभर प्रयासरत रहे।

इस आयोजन में एसोसिएशन के संभागीय और शाखा पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने फुले जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *