सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत…

डोंगरगढ़: 13अप्रैल 2025
शहर में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। शनिवार की शाम करीब 7 बजे डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर सिघोला बाँधा तालाब के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक से खैरागढ़ की ओर से डोंगरगढ़ की तरफ आ रहा था, उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ट्रक के नीचे आ गया और चालक ने बिना रुके उसे कुचलते हुए वाहन लेकर फरार हो गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और आम लोगों से संपर्क कर युवक की शिनाख्त में जुटी है। साथ ही फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर भारी गुस्सा देखा गया। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बेहद लचर है। लोगों ने मांग की है कि डोंगरगढ़-खैरागढ़ मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *