नवा रायपुर, 13 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों अध्यक्ष स्वयं किसान हैं, इसलिए किसानों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं और निश्चित रूप से अपने दायित्वों का सफल निर्वहन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां की अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेत तभी लहलहाते हैं जब बीज अच्छा होता है, इसलिए बीज निगम की यह ज़िम्मेदारी है कि किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के दुःख-दर्द को समझती है और केंद्र सरकार की मदद से अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा प्रारंभ होगी, जिससे किसानों की उपज को वैश्विक बाज़ार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही, सौर सुजला योजना को पुनः शुरू किया जाएगा, जिससे किसानों को अनुदान पर सोलर सिंचाई पंप मिल सकेंगे। उन्होंने किसानों से पानी की कम खपत वाली फसलों जैसे मिलेट्स और मक्का के उत्पादन को बढ़ावा देने और ऑर्गेनिक खेती की ओर कदम बढ़ाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता में विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि अब अधिक किसान व ग्रामीण इससे लाभान्वित हो सकेंगे। पिछली सरकार के दौरान वंचित 18 लाख आवासों की स्वीकृति नई सरकार ने दी है और अब तक केंद्र से 14 लाख आवासों की राशि प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही 3.5 लाख और आवासों के लिए राशि मिलने वाली है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसदगण, विधायकगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के कृषि विकास में नए आयाम जुड़ने की आशा व्यक्त की।
ख़बरें और भी..