जांजगीर: 12 अप्रैल 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
जिले के प्रकाश इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में बॉयलर की मशीन जाम होने के कारण आग लग गई, जिससे 12 मजदूर झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मशीन में अचानक आई खराबी के चलते तेज आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत अग्निशमन दल को सूचना दी गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर और भिलाई रेफर किया गया है।
प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खबरें और भी…