रायपुर : 12 अप्रैल 2025 (भूषण )
श्री चैतन्य महाप्रभु प्राकट्य दिवस, रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजन
पंचशील नगर स्थित श्री बालाजी परिवार एवं जय अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हुई। यह आयोजन परम कृपालु श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस, श्रीराम नवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

यह विशेष आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि यह परंपरा मुख्यतः उड़ीसा प्रांत में वर्षों से चली आ रही है, परंतु रायपुर में इसका आयोजन पूरे 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर समाज के लोगों में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह का वातावरण है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के रूप में आज शाम 4 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय तेलीबांधा तालाब से 108 कलशों में पवित्र जल भरकर लाया जाएगा, जो धार्मिक विधियों के अनुसार पूजन स्थल पर स्थापित किया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा एवं भजन-कीर्तन के साथ भाग लिया जाएगा, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और सांस्कृतिक चेतना की झलक देखने को मिलेगी।
13 अप्रैल की सुबह 7 बजे से अखंड अष्ट-प्रहार नाम यज्ञ-जप का शुभारंभ किया जाएगा, जो अगले 24 घंटे बिना किसी अवरोध के चलता रहेगा। इस यज्ञ के माध्यम से भगवान श्रीराम, श्रीहनुमान और श्री चैतन्य महाप्रभु की आराधना की जाएगी। इसके साथ ही घृत यज्ञ, गौ यज्ञ एवं अन्न यज्ञ जैसे विशेष अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जाएगा, जो समाज में धर्म, परोपकार और शुद्धता के प्रतीक माने जाते हैं।
विशाल महा भंडारे का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार इस पूरे तीन दिवसीय आयोजन में कम से कम 7000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
14 अप्रैल को नगर कीर्तन एवं समारोह विसर्जन के साथ इस भव्य आयोजन का समापन होगा। नगर कीर्तन के दौरान पूरे समाजजन भक्ति गीतों और झांकियों के साथ नगर भ्रमण करेंगे, जिससे जनमानस को अध्यात्म, सदाचार और भारतीय संस्कृति की प्रेरणा मिलेगी। इस पूरे आयोजन का संचालन और व्यवस्था श्री बालाजी परिवार द्वारा की जा रही है।

आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री बी. केशव राव, उपाध्यक्ष श्री के. जीवन राव, एवं सचिव श्री एम. भास्कर राव प्रमुख हैं। इनके नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित और श्रद्धामयी रूप से संपन्न हो रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, परंपराओं के संरक्षण और भावी पीढ़ियों में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी बन रहा है।
ख़बरें और भी …