रायपुर, 12 अप्रैल 2025 (टीम )।
राजधानी रायपुर में एक दंपति के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 32.80 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोवा इलाके के निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल ने पंडरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
दंपति ने बताया कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें “SBI सिक्योरिटीज” और “IBHKR Z33-ORIGIN CAPITAL INCREASE PLAN” नामक योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। आरोप है कि इन फर्जी योजनाओं के तहत व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर उन्हें भारी मुनाफे का झांसा दिया गया।
विश्वास जीतने के लिए सबसे पहले 7 अक्टूबर 2024 को शैलजा अग्रवाल के HDFC खाते से ₹2 लाख का निवेश कराया गया। इसके बाद 10 अक्टूबर को उनके खाते में ₹2.75 लाख का कथित ‘मुनाफा’ ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे दंपति का विश्वास और गहरा गया। लेकिन इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे कुल ₹32.80 लाख का निवेश करने के लिए उकसाया गया, जो बाद में ठगी में तब्दील हो गया।
मनोज कुमार का आरोप है कि उनके बैंक खातों से अनधिकृत रूप से ₹2.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जिसके चलते उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।
पंडरी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे फर्जी “SBI सिक्योरिटीज” और “IBHK” के नाम पर चल रही इस साइबर धोखाधड़ी के पीछे के आरोपियों की तलाश में जुटी है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि ठगी की रकम जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए और उनके बैंक खातों को अनफ्रीज किया जाए।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले निवेश प्रस्तावों से सतर्क रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी वित्तीय लेन-देन से बचें।
ख़बरें और भी…