रायपुर : 12 अप्रैल 2025
रायपुर स्थित भक्त माता कर्मा परिसर में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नंद कुमार साहू का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्री साहू को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की भूमिका राजधानी के समुचित और सुनियोजित विकास में अहम है, और उन्हें विश्वास है कि श्री साहू अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से इस जिम्मेदारी को उत्कृष्ट रूप से निभाएंगे।
कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री व छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति) के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी ने श्री साहू को नई जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए रायपुर के विकास में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
ख़बरें और भी…