रायपुर: 11 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने आज निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. शर्मा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ. वर्णिका शर्मा के व्यापक अनुभव और बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशील सोच से प्रदेश में बाल अधिकारों की रक्षा और संरक्षण को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके नेतृत्व में आयोग बच्चों के हित में सकारात्मक कार्यों को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएगा।
इस मुलाकात के दौरान बच्चों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं और नीतियों को लेकर भी चर्चा की गई। डॉ. शर्मा को इस नई भूमिका के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की गई।
खबरें और भी…