रायपुर, 10 अप्रैल 2025:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बुधवार रात केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से रायपुर स्थित एक निजी होटल में सौजन्य मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में कोयला और खनन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्य में खनन विकास और केंद्र-राज्य समन्वय को लेकर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य की प्राथमिकताओं और जनहित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
यह मुलाकात राज्य और केंद्र के बीच बेहतर सहयोग और समन्वय का प्रतीक मानी जा रही है।
ख़बरें और भी…