बालोद: 11 अप्रैल 2025
जिले के प्रभारी सचिव एवं आवास तथा पर्यावरण विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद ने आज बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में पहुंचकर सुशासन तिहार के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बुधवारी बाजार स्थित गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन किया और आम जनता से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
श्री आनंद ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन ने अल्प समय में आम जनता तक सुशासन तिहार के उद्देश्यों की जानकारी पहुँचाकर उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने ग्रामीणों एवं नागरिकों से सीधा संवाद कर उनके आवेदन और समस्याओं को जाना। प्रमुख मांगे प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, और सामाजिक पेंशन से संबंधित रहीं।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, कलेक्टर श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, जिला पंचायत के CEO डॉ. संजय कन्नौजे, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री आनंद ने कहा कि आवेदनों की पात्रता के आधार पर दूसरे चरण में त्वरित समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सुशासन तिहार के प्रचार-प्रसार को और बढ़ावा देने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने ग्राम झलमला, उमरादाह, पड़कीभाट और लाटाबोड़ का भी दौरा कर सुशासन तिहार के कार्यों की समीक्षा की और मौके पर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों की जानकारी ली।
समापन में, प्रभारी सचिव ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन देने से वंचित न रह जाए। इसके लिए प्रचार गतिविधियों को तेज करने और सभी ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित करने की बात कही।
ख़बरें और भी …