33 जिलों में समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार, महापौर मीनल चौबे का किया गया सम्मान
रायपुर: 10 अप्रैल 2025 (सिटी डेस्क )
भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में श्री नामदेव समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेशभर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवकों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संवाद, गतिशीलता और एकजुटता के साथ संगठित कर विकास की दिशा में आगे बढ़ाना, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना और शासन-प्रशासन के स्तर पर समाज की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराना रहा।
बैठक में प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला स्तरीय समितियों के गठन हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई, जिससे समाज को और अधिक मजबूत और संगठित किया जा सके।
प्रथम सत्र में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनका समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शंकरलाल नामदेव एवं जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती लता नामदेव ने महापौर का शॉल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगाचार्य श्री के. एल. नामदेव ने महापौर को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, श्यामली नितिन नामदेव (चाणक्य लॉ एकेडमी) ने महापौर को विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे विधि क्षेत्र में समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगी। जिला सचिव श्री महेंद्र नामदेव, युवा जिला अध्यक्ष श्री अविनाश नामदेव तथा मीडिया क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे श्री नितिन नामदेव ने भी महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवं युवा वर्ग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का समापन सामाजिक एकता और सहयोग की भावना के साथ किया गया।
ख़बरें और भी…