सुकमा : 10 अप्रैल 2025 (संवाददाता )
सुकमा। तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी को लेकर सुकमा जिले में एक बार फिर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के वरिष्ठ नेताओं और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस वितरण में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में की गई है। तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े बोनस की राशि में अनियमितता की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया। ACB और EOW की संयुक्त टीम में 10 से 13 अधिकारी शामिल थे, जो दो वाहनों में स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। छापेमारी कोंटा, एर्राबोर और पलाचलमा के क्षेत्रों में की गई, जहां संबंधित प्रबंधकों और नेताओं के आवास व कार्यालयों की तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को तेंदूपत्ता बोनस के करोड़ों रुपये के दुरुपयोग की आशंका है। फिलहाल, संबंधित अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ जारी है।
ACB-EOW की यह कार्रवाई जिले में हलचल का कारण बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस कदम की चर्चा जोरों पर है। अधिकारी फिलहाल मामले में कोई औपचारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी लोगों पर शिकंजा कस सकता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==