कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ पहुंचे: गेवरा कोल माइंस का करेंगे दौरा, श्रमिकों से करेंगे संवाद…

कोरबा/रायपुर, 10 अप्रैल:
भारत सरकार के कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे कोरबा जिले में स्थित गेवरा कोयला खदान का निरीक्षण करेंगे, जो भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान मानी जाती है। यह खदान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अंतर्गत आती है।

मंत्री श्री रेड्डी खदान में चल रहे परिचालनों की समीक्षा करेंगे और खनन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों, खासकर खदान श्रमिकों से मुलाकात कर संवाद करेंगे। यह वही श्रमिक हैं जिन्होंने देश के कोयला उत्पादन में नया इतिहास रचते हुए 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का कीर्तिमान स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। खान मंत्री गेवरा खदान परिसर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि में योगदान देने वाले खनन परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी करेंगे।

इसके अतिरिक्त, श्री रेड्डी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राज्य के खनन क्षेत्र के विकास, निवेश और बुनियादी ढांचे को लेकर भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के खनन क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे राज्य में रोजगार, आर्थिक विकास और खनन नीतियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *