सारंगढ़: 09 अप्रैल 2025 (मिलाप बरेंठ)
सेवा सहकारी समिति मर्या. जशपुर में प्राधिकृत अधिकारी के रिक्त पद पर नियुक्ति को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू को ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि उक्त पद पर श्री छोटेलाल चन्द्रा को नियुक्त किया जाए।
ज्ञात हो कि पूर्व में इस पद पर कार्यरत श्री भुषण लाल चन्द्रा का असमय निधन हो गया था, जिससे यह पद रिक्त हो गया है। भाजपा संगठन द्वारा इस पद के लिए छोटेलाल चन्द्रा के नाम का अनुमोदन किया गया है। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योतिलाल पटेल ने प्रस्ताव विभागीय मंत्री केदार कश्यप को भेजा था, जिसे मंत्री महोदय ने डिप्टी कलेक्टर को नियुक्ति हेतु अग्रेषित किया है। इसके अतिरिक्त पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुभाष जलान एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष द्वारा भी मौखिक आग्रह किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई आग्रहों के बावजूद अब तक छोटेलाल चन्द्रा की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में तीन दिवस के भीतर नियुक्ति की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में नियुक्ति नहीं होती है तो वे कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में संतोषी खटकर के साथ अविनाश पुरी, कुलकित चंद्रा, जितेंद्र गुप्ता, हरीश यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ख़बरों के लिये स्वतंत्र छत्तीसगढ़ को सबस्क्राईब करें