रायपुर, 08 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे राज्य में सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। पहले चरण के अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नागरिक समाधान पेटियों के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।
सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पंचायत भवनों, नगरीय निकाय कार्यालयों, जनपद, तहसील और कलेक्टोरेट कार्यालयों में समाधान पेटियाँ स्थापित की गई हैं। नागरिक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी समस्याओं के आवेदन समाधान पेटी में डाल सकते हैं।
तीन चरणों में होगा आयोजन
यह तिहार तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में आवेदन एकत्रित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में आगामी एक माह के भीतर इन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा की और निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन देकर अपनी समस्याओं को साझा करने की अपील की है, जिससे शासन उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठा सके।
ख़बरें और भी…