जांजगीर-चांपा: 08 अप्रैल 2025
जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचेड़ा चौक में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान ग्राम खोखरा निवासी आकाश गोड़ (20 वर्ष) और मनोज यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना लापरवाही से हुई या तकनीकी गड़बड़ी के कारण।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==