रायपुर: 06 अप्रैल 2025 (सिटी डेस्क)
रायपुर। शहर के देवेंद्र नगर स्थित श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर-2 में बास्केटबॉल स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 8 अप्रैल से 15 जून तक संचालित होगा, जिसकी कमान स्कूल के अनुभवी खेल शिक्षक श्री उमेश सिंह ठाकुर ने संभाली है।
हालांकि शिविर की औपचारिक शुरुआत 8 अप्रैल को होनी है, लेकिन इसकी तैयारियाँ 25 मार्च से ही आरंभ हो गई थीं। अब तक लगभग 60 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और वे अपनी फिटनेस व प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए निरंतर अभ्यासरत हैं।
शिविर में प्रतिदिन दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है — सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक और शाम 5:30 से 7:00 बजे तक। इन सत्रों में जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों के खिलाड़ी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ अभ्यास करते नजर आते हैं।
केवल बास्केटबॉल ही नहीं, बल्कि इस स्पोर्ट्स एकेडमी में जूडो, फेंसिंग और बॉक्सिंग जैसी विधाओं का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे बच्चों को बहुआयामी खेल अनुभव प्राप्त हो रहा है।
विद्यालय प्रबंधन एवं खेल विभाग द्वारा यह प्रयास बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509