भिलाई, 6 अप्रैल 2025 (टीम )
लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल, सुपेला से लगे भूखंड पर शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हटाया। यह अतिक्रमण अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के सामान्य मार्ग में बाधा बन रहा था, जिससे शव वाहन और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सीमांकन करने के निर्देश दिए। सीमांकन में स्पष्ट हुआ कि महिंद्रा मोटर्स ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।
इसके बाद शनिवार दोपहर 2:00 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी और डंपर की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया और मलबा जब्त किया गया।
प्रशासन ने शिवनाथ मोटर्स के अधिकारियों से पंचनामा बनवाकर लिखित आश्वासन लिया कि भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। नगर निगम भिलाई ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया, तो उसके खिलाफ सख्त बेदखली कार्रवाई की जाएगी और तोड़फोड़ में हुए खर्च की वसूली भी की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी:
राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, शशांक शेखर, हरिओम गुप्ता, इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509