राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया, यशस्वी जायसवाल की शानदार वापसी…

जयपुर, 5 अप्रैल 2025 (टीम )

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने पंजाब को इस सीज़न की पहली हार का स्वाद चखाया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 51 रनों की शानदार पारी खेली, जो इस सीज़न का उनका पहला अर्धशतक था। संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने भी तेजी से रन बटोरे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 205/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई। पहले 7 ओवरों में पंजाब ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। नेहल वढेरा ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से किसी का साथ न मिल पाने और माहीश तीक्षणासंदीप शर्मा की सटीक गेंदबाज़ी के कारण पंजाब की टीम 155/9 तक ही पहुँच सकी।

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और टीम का आत्मविश्वास भी ऊँचाई पर है।

मुख्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल – 51 रन, माहीश तीक्षणा – 3 विकेट, संदीप शर्मा – 2 विकेट

राजस्थान का अगला मुकाबला अब और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है, जबकि पंजाब किंग्स को अपनी गलतियों से सीख लेकर वापसी करनी होगी।

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *