जशपुर, 5 अप्रैल 2025 ( आनंद गुप्ता )
जशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक झारखंड का निवासी भी शामिल है, जिससे यह मामला अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का रूप ले चुका है।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ:
दिनांक 28 मार्च 2025 को जशपुर निवासी नरेश नंदे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG14MH 6342) उनके घर के सामने से चोरी हो गई है। इस शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन चेकिंग अभियान तेज किया। इसी दौरान अंबेडकर चौक के पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार दिखे। पूछताछ में जब वे बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा सके, तो पुलिस को शक हुआ। जांच करने पर मोटरसाइकिल की पहचान चोरी हुई बाइक के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपी:
- ताहिर अंसारी (20 वर्ष) – निवासी कमलपुर, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)
- सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक (19 वर्ष) – निवासी बरटोली, जशपुर
- दर्शन प्रसाद चौहान (21 वर्ष) – निवासी पंडरी पानी, पत्थलगांव, जशपुर
पूछताछ में खुलासा:
मुख्य आरोपी ताहिर अंसारी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जशपुर से मोटरसाइकिल चोरी की थी। साथ ही, आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से रॉयल एनफील्ड हंटर और टीवीएस अपाचे तथा अंबिकापुर के बतौली क्षेत्र से पल्सर सहित कुल 5 अन्य मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। ये सभी मोटरसाइकिलें आरोपी सिद्धार्थ के घर के पास टंकी टोली, नया बाजार स्थित एक मकान में छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने वहां से सभी गाड़ियां बरामद कर ली हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, एएसआई चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक शोभनाथ सिंह, हेमंत कुजूर और विनोद तिर्की की अहम भूमिका रही।
एसपी का बयान:
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, “जशपुर पुलिस को अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पूछताछ में कुछ और अहम सुराग मिले हैं जिन पर काम जारी है।”
खबरें और भी…