रायपुर | 5 अप्रैल 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुँचेंगे। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास से जुड़े अहम मुद्दों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री सुबह 10:50 बजे मुख्यमंत्री के साथ रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर वे दोपहर 12 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे, जो बस्तर की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक माना जाता है।
इस दौरान अमित शाह बस्तर के विशेष सुरक्षा बल ‘बस्तर फाइटर’ के कमांडरों से भी मुलाकात करेंगे और उनके कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही वे बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे।
बस्तर दौरे के दौरान गृह मंत्री सुरक्षा बलों के जवानों के साथ भोजन भी करेंगे, जिससे जवानों का मनोबल बढ़ाने का संदेश जाएगा।
शाम 4:15 बजे, अमित शाह जगदलपुर से वापस रायपुर लौटेंगे। वहां शाम 5 बजे वे वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर एक उच्च स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रहे विकास कार्यों और सुरक्षा रणनीतियों की समीक्षा की जाएगी।
रात्रि 8 बजे, गृह मंत्री का रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।