मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के दानशीलता दिवस समारोह में की शिरकत…

रायपुर : 03 अप्रैल 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दानशीलता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के नवनिर्मित 200 सीटर ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और समाज के दानदाताओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अग्रवाल समाज की दानशीलता और समाज सेवा की सराहना करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सदैव मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि इस समाज का छत्तीसगढ़ से ऐतिहासिक संबंध रहा है और यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।

दानदाताओं के योगदान को सराहा

मुख्यमंत्री श्री साय ने अग्रवाल समाज द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि डीकेएस अस्पताल, एम्स, शीतलबांधा तालाब सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में समाज ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के लिए 1900 एकड़ भूमि समाज के दानदाताओं द्वारा दी गई, साथ ही समाज द्वारा अनेक धर्मशालाएं, तालाब, मंदिर और गौशालाओं का निर्माण कराया गया है।

समाज सेवा के लिए प्रेरित किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कन्या विवाह जैसे क्षेत्रों में किए गए सेवा कार्य पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को पाने में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और मंच से समाज के अग्रणी दानदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम महापौर मीनल चौबे, संजय श्रीवास्तव, दाऊ अनुराग अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *