रायपुर : 02 अप्रैल 2025 (भूषण )
सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ ने अपने प्रथम वर्ष की पूर्णता के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने टाटीबंध राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण और गौ माता रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। पूजा सम्पन्न होने के उपरांत पंडित जी ने सभी उपस्थित सदस्यों को आशीर्वचन प्रदान किए। इसके पश्चात, समिति के सदस्यों ने टाटीबंध इस्कॉन मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया।
इस कार्यक्रम में रायपुर, भिलाई और दुर्ग से बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल हुए और पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ की टीम ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
subscribe : www.swatantrachhattisgarh.com