छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात: पीएम मोदी के आज रायपुर और बिलासपुर दौरे से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…

रायपुर : 30 मार्च 2025 (भूषण )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और राज्य को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे में बिजली, रेलवे, सड़क, गैस वितरण और शिक्षा से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी और कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार:

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिजली क्षेत्र में कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2×660 मेगावाट) का शुभारंभ करेंगे, जिसकी लागत 15,800 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र में विस्तार:

प्रधानमंत्री मोदी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिससे कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में 1,285 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन और सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, 2,210 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किमी लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।

रेलवे नेटवर्क को मजबूती:

राज्य में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये की लागत वाली 111 किमी की तीन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, रायपुर-अभनपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सड़क बुनियादी ढांचे में विकास:

छत्तीसगढ़ में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एनएच-930 (37 किमी) के झलमला-शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किमी) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को दो लेन में अपग्रेड करने का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को भी दो लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं पर 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम:

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो प्रमुख पहल शुरू करेंगे। इनमें राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जहां स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं होंगी। वहीं, रायपुर में वीएसके सरकारी शिक्षा योजनाओं की निगरानी और डेटा विश्लेषण के लिए कार्य करेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना: तीन लाख लोगों को मिलेगा अपना घर:

ग्रामीण परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश दिलाएंगे। इस दौरान कुछ लाभार्थियों को खुद पीएम मोदी चाबियां सौंपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई दिशा देगा और राज्य को बिजली, परिवहन, शिक्षा और आवास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे |

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *