रायपुर : 29 मार्च 2025 (भूषण )
सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जबकि 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जवानों का हालचाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। घर वापसी कार्यक्रम के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन हिंसा जारी रखने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पिछले तीन महीनों में 85 नक्सली मारे गए हैं। अंतरराज्यीय समन्वय और तकनीक की मदद से अभियान को और प्रभावी बनाया जा रहा है।
www.swatantrachhattisgarh.com