रायपुर : 29 मार्च 2025 (भूषण )
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोयला घोटाले की जांच तेज होती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को 9 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान दाखिल किया। इस सूची में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू के पति और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी IAS जयप्रकाश मौर्य का नाम भी शामिल है।
IAS मौर्य पर गंभीर आरोप:
चालान के अनुसार, IAS जयप्रकाश मौर्य ने अपनी पत्नी रानू साहू के साथ मिलकर इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रानू साहू पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में पहले से ही छत्तीसगढ़ के चर्चित नौकरशाह सौम्या चौरसिया और कथित मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी जेल में बंद हैं।
चालान में किन-किन आरोपियों के नाम?
ED द्वारा दाखिल दस्तावेज़ों के अनुसार, हेमंत, वीरेंद्र, पारिख, राहुल, जोगिंदर सिंह, रामगोपाल और पीयूष भाटिया भी इस बड़े घोटाले का हिस्सा थे। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने कोयला लेवी के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की और इन पैसों को सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाया।
50 करोड़ की संपत्ति कुर्क:
इस मामले में ED ने 30 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए 49.73 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। इनमें बैंक बैलेंस, महंगी गाड़ियां, नकदी, आभूषण और जमीनें शामिल थीं। ED की जांच में यह भी सामने आया कि इस घोटाले को पिछली सरकार के कुछ प्रभावशाली नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ED ने यह पाया कि कोयला ट्रांसपोर्टरों से लेवी के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। इस काले धन को एक संगठित गिरोह के माध्यम से नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों तक पहुंचाया जाता था। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े नामों के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509