बलरामपुर: 28 मार्च 2025
जिले में एक और दो रुपये के सिक्कों का बाजार में लेन-देन कम होता जा रहा है, जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खुदरा व्यापारी इन सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे हैं, जिसके चलते छोटे लेन-देन में समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री आर.एस. लाल ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार जिले के सभी शहरों और ग्रामों में मुनादी कराकर छोटे मूल्य के सिक्कों को लेन-देन में बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
अपर कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यापारी या आमजन राष्ट्रीय मुद्रा को लेने से इनकार करता है, तो इसे कानूनी अपराध मानकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे छोटे मूल्य के सिक्कों को सहजता से स्वीकार करें और बाजार में उनकी उपयोगिता बनाए रखें।
व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न दें और सिक्कों के लेन-देन को बाधित न करें। प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि छोटे मूल्य के सिक्कों का प्रचलन सुचारू रहेगा और आम जनता को राहत मिलेगी।
खबरें और भी…