जगदलपुर: 28 मार्च 2025 (संवाददाता)
नियद नेल्लानार एवं पीएम जन मन योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता।
जगदलपुर कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जिले में जल जीवन मिशन, नियद नेल्लानार और पीएम जन मन योजना के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
कमिश्नर ने हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाने और सरकारी कार्यालयों एवं परिसरों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर:
नारायणपुर प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट में हुई बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, जिनमें शामिल हैं:
✔ प्रधानमंत्री आवास योजना
✔ सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन निर्माण
✔ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
✔ वनाधिकार पट्टा वितरण
✔ राजस्व नक्शों का सुधार
✔ नक्सल प्रभावित परिवारों का पुनर्वास
कमिश्नर ने आवारा मवेशियों के प्रबंधन के लिए गौशालाओं और कांजी हाउस का विस्तार करने के निर्देश दिए।
आंतरिक क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा:
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए, ताकि अंदरूनी इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
वनाधिकार मान्यता पत्रों का डिजिटलीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा और राजस्व अभिलेखों में सुधार अभियान को गति देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ ससिगानंदन के., अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509