रायगढ़: 27 मार्च 2025 (प्रभात साहू)
ओपीडी पंजीयन क्षेत्र में मरीजों को आभा एप से रजिस्ट्रेशन में मिलेगी बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रायगढ़ स्थित स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को फ्री वाई-फाई सुविधा से लैस किया गया है। यह राज्य का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है, जहां ओपीडी पंजीयन काउंटर के पब्लिक एरिया (वेटिंग हॉल सहित) को फ्री वाई-फाई ज़ोन में तब्दील किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नागरिकों को डिजिटल और स्मार्ट सेवाओं से जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस पहल को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी के मार्गदर्शन में, अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के निर्देशन में क्रियान्वित किया गया है।
डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम:
इस फ्री वाई-फाई सुविधा का मुख्य उद्देश्य मरीजों और उनके परिजनों को आभा एप के माध्यम से डिजिटल पंजीयन में होने वाली परेशानियों को दूर करना है। अब मरीज अपने मोबाइल फोन से सीधे आभा एप के माध्यम से पंजीयन टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पर्ची कटवाने की प्रक्रिया अधिक सरल, तेज और पारदर्शी हो गई है।
इस सुविधा से मरीज और उनके परिजन अब बिना किसी नेटवर्क बाधा के आसानी से आभा एप से पंजीयन कर सकते हैं। इससे न केवल सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।
डॉ. एम. के. मिंज ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को यह जानकारी मिली थी कि कई मरीजों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण आभा एप से पंजीयन में कठिनाई हो रही थी। खासतौर पर मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह समस्या अधिक बनी हुई थी। इन तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए ओपीडी पंजीयन क्षेत्र में फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने 4 जून 2024 को जारी निर्देश में कहा था कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी, आईपीडी और आपातकालीन सेवाओं में आने वाले मरीजों का पंजीकरण आभा आईडी के माध्यम से ही किया जाए। इस दिशा में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त द्वारा भी निर्देश जारी किए गए हैं कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता सुनिश्चित करने के लिए सभी मरीजों का पंजीयन आभा एप के माध्यम से किया जाए।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने ओपीडी क्षेत्र में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी है। यह पहल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को तकनीकी समावेशन वाले चिकित्सा संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करती है और निश्चित रूप से डिजिटल हेल्थ मिशन की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
मोबाइल नेटवर्क की समस्या से राहत: अस्पताल में नेटवर्क कमजोर होने से मरीजों को आभा एप से रजिस्ट्रेशन में परेशानी होती थी। अब यह समस्या हल हो गई है।
समय की बचत: मरीजों को अब लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, वे मोबाइल से ही टोकन जेनरेट कर सकते हैं। डिजिटल हेल्थ सुविधाओं का विस्तार: इससे सरकारी अस्पतालों में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।
खबरें और भी…