रायपुर: 27 मार्च 2025 (सिटी डेस्क)
रायपुर। कौशल्या माता विहार (कमल विहार) के सेक्टर 3 में योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे अवैध कब्जे को आज रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से हटा दिया।
कैसे शुरू हुआ अतिक्रमण?
मंगलवार दोपहर बाद अचानक फैली एक अफवाह के बाद गोकुलनगर, बोरियाखुर्द, लालपुर और संतोषीनगर के सैकड़ों लोग बोरिया तालाब के पास खाली पड़ी भूमि पर पहुंच गए। अफवाह थी कि इस क्षेत्र में मुफ्त में जमीन दी जा रही है। इसके बाद करीब 500 लोगों ने बांस, बल्ली, चादर, रस्सी और साड़ियों से घेराबंदी कर कब्जा करना शुरू कर दिया।
प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई:
इसकी जानकारी मिलते ही रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) कुंदन कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ शिम्मी नाहिद के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम जोन-10 और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 12 जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया कब्जा:
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता एम.एस. पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता सुशील शर्मा, उप अभियंता कीर्ति केमरो, राकेश मनहरे, राजस्व अधिकारी ज्योति सिंह, तहसीलदार ख्याति नेताम, नगर निगम के सहायक अभियंता सुशील अहिरे और पुलिस बल की मौजूदगी रही।
भविष्य में सतर्कता के निर्देश:
मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने अधिकारियों को सतर्क रहने और भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न होने देने के निर्देश दिए।
प्रशासन की सख्ती से बेनकाब हुई अफवाह:
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी। इस घटना से यह भी सीख मिलती है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लेना जरूरी है।
खबरें और भी…