भिलाई: 27 मार्च 2025 (संवाददाता)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के कोकोवन डिपार्टमेंट में आज सुबह एक बार फिर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग सुबह 6 बजे कोकोवन बैटरी 9 और 10 के पीछे स्थित कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में लगी, जिससे करीब 70-80 मीटर बेल्ट, मशीन और केबल जलकर खाक हो गए। इस घटना से बीएसपी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू:
बीएसपी के दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 5 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगाया। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर आग इतनी तेजी से फैली कैसे?
लापरवाही बनी आग का कारण?
सूत्रों के मुताबिक, कोकोवन बैटरी में कोयले के जलने के बाद ठंडा करने के लिए उसमें नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद कन्वेयर बेल्ट के जरिए पाउडर बनाने के लिए दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। इसी दौरान, कोयले की आग की चिंगारी से यह हादसा हुआ। लेकिन सबसे गंभीर लापरवाही यह रही कि नाइट शिफ्ट के कर्मचारी समय पर अलर्ट नहीं हुए। जब तक बेल्ट पूरी तरह जलकर गिर नहीं गया, तब तक दमकल को सूचना ही नहीं दी गई, जबकि आग को बढ़ने में 2-3 घंटे लगे होंगे।
बीएसपी प्रबंधन पर फिर उठे सवाल:
भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रही आग की घटनाओं पर बीएसपी प्रबंधन की चुप्पी और लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में भी प्लांट में आग लगी थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। बावजूद इसके, प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, न ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया।
कब सुधरेगी बीएसपी की सुरक्षा व्यवस्था?
बार-बार आग की घटनाएं दर्शाती हैं कि बीएसपी की सुरक्षा मानक केवल कागजों तक सीमित हैं। अगर समय पर सतर्कता बरती जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। अब देखना होगा कि इस बार प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है या फिर हमेशा की तरह घटना को दबाने की कोशिश की जाएगी?
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509