कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन आज …

रायपुर /दुर्ग/भिलाई : 27 मार्च 2025 (sc टीम)

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर हुई सीबीआई की छापेमारी बुधवार शाम समाप्त हो गई। महादेव सट्टा एप मामले में हुई इस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सीबीआई की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की।

सीबीआई अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिससे प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए गुरुवार को प्रदेशभर में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है।

CBI रेड पर भूपेश बघेल का बयान:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह छापेमारी पूरी तरह से राजनीतिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे से पहले, उनके भाषण का मुद्दा तैयार करने के लिए यह कार्रवाई की गई। बघेल ने कहा, “मेरे घर में कुछ नहीं मिला, तो CBI अधिकारी मेरे तीन मोबाइल फोन ले गए। इसके अलावा मेरी सभी संपत्तियों और जमीनों के मूल दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले रमन सिंह सरकार ने जांच कराई, फिर ईडी आई, अब सीबीआई आ गई। अगर कुछ गलत होता, तो अब तक सामने आ चुका होता। यह सिर्फ चुनावी राजनीति के तहत किया जा रहा है।”

महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़ा मामला:

महादेव सट्टा एप एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिस पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। इस मामले में पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच की थी और अब सीबीआई ने बघेल सहित उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज:

सीबीआई की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की “प्रतिशोध की राजनीति” बता रही है और कह रही है कि चुनावी सीजन में विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।

इस छापेमारी और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। अब सभी की नजरें आने वाले दिनों में होने वाली राजनीतिक हलचलों पर टिकी हैं।

देखें : www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *