बिलासपुर: 25 मार्च 2025 (Sc टीम)
बिलासपुर। स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में जिला पंचायत बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री टोकन साहू उपस्थित रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति देने की बात कही।

इस अवसर पर श्री राजेश सूर्यवंशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में तथा श्रीमती ललिता कश्यप ने उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सम्मेलन में वरिष्ठ विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, भाजपा जिला अध्यक्ष (शहर) श्री दीपक सिंह ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों ने दी विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि जिले के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने और पंचायत स्तर पर नई योजनाओं को लागू करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। सम्मेलन में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ।
खबरें और भी…व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509