महापौर मीनल चौबे ने बूढ़ातालाब में चौपाटी निर्माण पर जताई कड़ी नाराज़गी, अधिकारियों को लगाई फटकार…

रायपुर: 25 मार्च 2025 (सिटी डेस्क)

रायपुर। राजधानी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब में जनभावनाओं के विपरीत बनाई जा रही चौपाटी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महापौर मीनल चौबे ने निगम आयुक्त और पर्यटन मंडल के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और चौपाटी निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा – “धरोहरों को बचाना है, बर्बाद नहीं करना”

निरीक्षण के दौरान महापौर मीनल चौबे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “पर्यटन मंडल का काम धरोहरों को बचाना होता है, न कि उन्हें नष्ट करना। लेकिन स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल ने मिलकर बूढ़ातालाब को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि इस निर्माण को हर हाल में रोका जाए।

लोगों के लिए टहलने और योग करने की जगह नहीं बची

निरीक्षण के दौरान महापौर को स्थानीय लोगों ने बताया कि चौपाटी निर्माण के कारण टहलने और योग करने की जगह पूरी तरह खत्म हो गई है। चलने की जगह पर लोहे के बड़े कंटेनर लगा दिए गए हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। महापौर ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि जनता की भावनाओं के खिलाफ कोई भी निर्णय स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने भी की चौपाटी निर्माण का विरोध

बूढ़ातालाब क्षेत्र के नागरिकों ने भी इस परियोजना को लेकर असहमति जताई और महापौर से शिकायत की। लोगों का कहना है कि बूढ़ातालाब शहर की ऐतिहासिक धरोहर है और इसे पर्यटन के नाम पर इस तरह खराब करना उचित नहीं है।

अब निगम प्रशासन हरकत में आया और महापौर ने निरीक्षण का फैसला लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हर स्तर पर इस निर्माण को रोका जाएगा।

अब क्या होगा आगे?

महापौर ने साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चौपाटी निर्माण कार्य को तुरंत रोककर लोगों की सुविधाओं को बहाल किया जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और क्या यह निर्माण कार्य पूरी तरह बंद किया जाता है या नहीं।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *