झारखंड: 24 मार्च 2025 (राखी श्रीवास्तव)
डी. वी .सी. हाई स्कूल, चंद्रपुरा के 1989 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का भव्य मिलन समारोह शनिवार की रात चंद्रपुरा क्लब में आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में देश-विदेश से आए पूर्व छात्र एकजुट हुए और अपने सुनहरे स्कूल के दिनों को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सम्मानित शिक्षकों डॉ. दयानंद प्रसाद बटोही, मृदुला शुक्ला, दयवंती देवी, कावेरी प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, एस.एन. राय, भंडारी एच.के. सिंह और जी.सी. गिरी को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अपने पुराने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मिलन समारोह को सफल बनाने में महेंद्र गोप, रामप्रसाद महतो और राजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में राखी श्रीवास्तव, अरुणा रिताली, श्रवण कुमार, श्रीराम यादव, प्रभु दयाल सिंह, राजीव तिवारी, अरुण सिंह समेत कई अन्य पूर्व छात्र भी मौजूद रहे।
इस आयोजन के दौरान सभी ने अपने पुराने अनुभवों को साझा किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समूह फोटो खिंचवाकर यादगार पल संजोए।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509