भाटापारा: 23 मार्च 2025 (रिपोर्टर-संतोष)
भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम कर दी गई। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रखकर मालगाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 नाबालिग शामिल हैं।
यह घटना 13 मार्च की रात होलिका दहन के दौरान ग्राम अर्जुनी रेलवे ट्रैक पर हुई। शराब के नशे में धुत बदमाशों ने 5 और 3 मीटर लंबे लोहे के गर्डर रेलवे ट्रैक पर रख दिए, जिससे मालगाड़ी संख्या बीपीएल एमपी टकरा गई। इस टक्कर से मालगाड़ी के इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
घटना के बाद भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में ईश्वर चक्रधारी, लालू यादव, सुरेंद्र यादव और 5 नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों की मंशा किसी बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की थी। हालांकि, मालगाड़ी की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस कृत्य को गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन अब इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और कड़ा करने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509