लोनर हाथी पहुंचा कुदमुरा रेंज, वन विभाग सतर्क…

कोरबा: 23 मार्च 2025 (Sc टीम)

कोरबा। जिले से लगे धरमजयगढ़ वनमंडल से एक लोनर हाथी भटकते हुए कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज पहुंच गया है। यह हाथी रात में अचानक जंगल में आ गया, जिसे सुबह कुदमुरा सर्किल में विचरण करते देखा गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने ग्राम कुदमुरा और आसपास के इलाकों में मुनादी कराई और लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी। वन अमला लगातार हाथी की निगरानी कर रहा है और उसकी गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक हाथी ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है।

कोरबा वनमंडल में 62 हाथियों का मूवमेंट
कटघोरा वनमंडल में इस समय 62 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें 30 हाथी केंदई रेंज के कापानवापारा, कोरबी और लालपुर क्षेत्र में मौजूद हैं, जबकि 32 हाथी एतमानगर के मड़ई सर्किल और जटगा वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं।

कोरबी सर्किल में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात
कोरबी सर्किल में एक दंतैल हाथी अपने झुंड से अलग होकर बस्ती में घुस गया। इस दौरान उसने एक ग्रामीण की बाड़ी में घुसकर सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, ग्रामीणों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर हाथी को खदेड़ दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संभावित खतरे से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और हाथियों के करीब न जाने की अपील की गई है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *