रायपुर, 22 मार्च 2025 (भूषण )
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता जे-30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) द्वारा रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी आईटीएफ जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग पॉइंट्स के लिए संघर्ष करेंगे।
छह देशों के 96 खिलाड़ी लेंगे भाग
इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली और मेक्सिको सहित छह देशों के कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत के 56 बालक और 40 बालिकाएं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी से इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है।
क्वालीफाइंग राउंड और उद्घाटन समारोह
रविवार, 23 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से क्वालीफाइंग राउंड के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद, सायं 4:30 बजे प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी, प्रधान संपादक आईएनएच 24×7 उपस्थित रहेंगे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा मौजूद रहेंगे।
मुख्य ड्रॉ 24 मार्च से होगा प्रारंभ
मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 24 मार्च 2025 से प्रारंभ होंगे। टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल्स और डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी बाबोलाट टीम ऑल कोर्ट (टाइप 2) गेंद का उपयोग करेंगे।
प्रतियोगिता से जुड़े अपडेट और परिणाम
टूर्नामेंट के मैचों के ड्रॉ और परिणामों की जानकारी आईटीएफ की आधिकारिक वेबसाइट (itftennis.com) पर उपलब्ध होगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता स्थल:
इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम, पुरैना, कृषक नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़, 492012 में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हो रही इस भव्य टेनिस प्रतियोगिता से न केवल स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह है, बल्कि यह आयोजन भारतीय टेनिस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509