श्रीमती रीना सोनी को सर्व स्वर्णकार महासंगठन का छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया…

कोरबा: २३ मार्च 2025

समाज सेवा और संगठन के प्रति समर्पित श्रीमती रीना सोनी को सर्व स्वर्णकार महासंगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण सोनी, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बालेन्दु सोनी और समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से की गई।

श्रीमती रीना सोनी अपने मृदु भाषी, सरल स्वभाव, कर्मठता और सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं। उनकी नियुक्ति पर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की हैं।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्रीमती रीना सोनी अपने पद के दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगी और समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन और समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई गई है।

समाज के विकास में निभाएंगी अहम भूमिका:

अपनी नियुक्ति पर श्रीमती रीना सोनी ने राष्ट्रीय नेतृत्व और संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एकजुटता और समर्पण से ही समाज का वास्तविक विकास संभव है।

श्रीमती रीना सोनी की इस उपलब्धि पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *