सारंगढ़: 22 मार्च 2025 (मिलाप बरेठ)
जिले में 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 10 हजार से अधिक असाक्षर शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान आंकलन परीक्षा में शामिल होंगे। इस अभियान का संचालन जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण धर्मेश साहू के दिशा-निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन के नेतृत्व में किया जा रहा है।
शिक्षा के माध्यम से सशक्त भारत की दिशा में कदम:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने और नागरिकों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। “पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत” और “पढ़ने की हर उम्र सही” जैसे नारों को साकार करने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।
जिले में तैयारियाँ पूर्ण, परीक्षा केंद्रों में उत्सव जैसा माहौल:
महापरीक्षा को लेकर जिले में 417 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। शिक्षार्थियों को अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय आकर परीक्षा देने की छूट दी गई है।
परीक्षा को लेकर चयनित ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, जिसमें ग्राम प्रभारी, शिक्षक, स्वयंसेवी और विद्यार्थी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहाँ रंगोली, स्वागत द्वार और अन्य साज-सज्जा से महापरीक्षा को एक उत्सव जैसा रूप दिया गया है।
जनप्रतिनिधियों की अपील:
जिले के सभी शिक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में शामिल होने के लिए जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, डीईओ एलपी पटेल, नोडल अधिकारी मुकेश कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपील की है।
इस अभियान के माध्यम से असाक्षर नागरिकों को शिक्षित कर उन्हें विकसित भारत की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे समाज में साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक : https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509