रायपुर: 22 मार्च 2025 (भूषण)
रायपुर। थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के चंगोराभाठा में पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि पी.एस. सिटी चंगोराभाठा स्थित अशोका मार्ट के पीछे एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम नारायण तेली (उम्र 19 वर्ष) निवासी चंगोराभाठा, रायपुर बताया।
43 पौवा देशी शराब जब्त:
टीम द्वारा आरोपी के पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें 43 पौवा देशी शराब (कीमत लगभग ₹5,200/-) बरामद हुई। जब उससे शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।
आरोपी पर दर्ज हुआ मामला:
पुलिस ने आरोपी नारायण तेली को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509