नवा रायपुर अटल नगर में बनेगा अत्याधुनिक खेल कॉम्प्लेक्स, 85 करोड़ की लागत से होगा निर्माण…

रायपुर : 22 मार्च 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही एक अत्याधुनिक खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 85.05 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम, रनिंग ट्रैक और सिंथेटिक फुटबॉल मैदान का निर्माण किया जाएगा।

खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 40 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, जबकि दूसरे चरण में 12 एकड़ अतिरिक्त क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

इस खेल कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल (वुडन फ्लोर सहित), वेटलिफ्टिंग हॉल, वॉलीबॉल, टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) को इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना और सुविधाएं मिलेंगी, जिससे छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *