रायपुर: 21 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
रायपुर। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की पहली बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में शहर के व्यापारिक और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से शंकर नगर में एक भव्य कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के निर्माण को मंजूरी दी गई। इन दोनों परियोजनाओं के लिए 225.71 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
शहर में व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
नगर निगम के इस फैसले से रायपुर में व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। शंकर नगर में बनने वाला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स व्यापारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की स्थापना से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का एक संगठित बाजार तैयार होगा, जिससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि “इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी, उतने ही बॉन्ड जारी किए जाएंगे। हमारे काम और प्रोजेक्ट्स के आधार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, जिससे आगे अन्य विकास कार्यों के लिए भी धन जुटाया जा सकेगा।”
167.44 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी करने की तैयारी
बैठक में 167.44 करोड़ रुपए के नगर निगम बॉन्ड जारी करने पर भी सहमति बनी। नगर निगम ने बॉन्ड जारी करने की लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। एमआईसी की मंजूरी के बाद इसे सामान्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सरकार की हरी झंडी मिलते ही ये बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध किए जाएंगे।
बॉन्ड से प्राप्त धनराशि का उपयोग नगर निगम द्वारा शंकर नगर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और डूमरतराई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के निर्माण में किया जाएगा।
70 वार्डों के लिए बनेगा 10 साल का एक्शन प्लान
नगर निगम ने शहर के 70 वार्डों के लिए अगले 5 से 10 वर्षों का एक्शन प्लान तैयार करने की भी योजना बनाई है। इस योजना के तहत हर वार्ड में
सड़क, नाली, उद्यान, सरकारी भवनों की स्थिति का आकलन किया जाएगा।
विकास के लिए मूलभूत जरूरतों और संभावित सुधारों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
हर वार्ड में भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप एक व्यवस्थित विकास योजना बनाई जाएगी।
महापौर परिषद (एमआईसी) ने इस कार्य के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की मंजूरी दी है और जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव मंगाए जाएंगे।
जल्द पेश होगा नगर निगम का वार्षिक बजट
बैठक में 2025-26 के नगर निगम बजट पर भी चर्चा की गई। सभापति सूर्यकांत राठौर ने जानकारी दी कि एमआईसी में स्वीकृति के साथ बजट अनुमोदित हो गया है। अब महापौर के अनुमोदन के बाद निगम आयुक्त को अपनी सहमति के साथ नोटशीट भेजनी होगी।
सामान्य सभा में बजट पेश करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
महापौर मीनल चौबे ने क्या कहा?
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि “हमारा उद्देश्य रायपुर के व्यवस्थित और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। व्यापारिक प्रोजेक्ट्स से शहर की आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और नगर निगम की आय में भी वृद्धि होगी। वहीं, 70 वार्डों के एक्शन प्लान से बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।”
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509