छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में बड़े बदलाव, अमर पारवानी और राजेंद्र जग्गी ने छोड़ा पद…

रायपुर : 16 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के इस्तीफे के बाद अब कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने भी पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने न केवल इस्तीफा दिया, बल्कि आगामी चुनाव से भी खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया।

राजेंद्र जग्गी ने लिया संन्यास:

राजेंद्र जग्गी ने कहा, “चैंबर के इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लिया है। 35 वर्षों से व्यापारियों की सेवा करने का जो अवसर मिला, वह मेरे जीवन का अनमोल अध्याय रहा। संगठन की अनेक जिम्मेदारियों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और व्यापारियों का अपार स्नेह और सहयोग मिला, जो किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया। जब अमर पारवानी ने चुनाव से खुद को अलग किया, तो उन्होंने भी यही निर्णय लिया।

संयुक्त उम्मीदवारों पर बनी सहमति:

चैंबर चुनावों में इस बार एक नया समीकरण देखने को मिल रहा है। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने आपसी सहमति बनाकर संयुक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरड़िया के नाम तय किए गए हैं। ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।

व्यापारी वर्ग में उत्सुकता:

इस नई व्यवस्था से व्यापारी वर्ग में उत्सुकता बनी हुई है। चुनाव में पैनलों के एकजुट होने से संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में चैंबर की लीडरशिप किस तरह से व्यापारियों के हितों की रक्षा और विकास के लिए कार्य करेगी।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *